Headlines
Loading...
पीएम मोदी ने मुहावरा तीर से साधा विपक्ष पर निशाना, बोले- 'जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...

पीएम मोदी ने मुहावरा तीर से साधा विपक्ष पर निशाना, बोले- 'जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई...


सिद्धार्थनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सिद्धार्थनगर से प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार तो किया ही डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को भी मजबूती से रखा। मोदी ने कहा कि 2014 से पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार की साइकिल चलती थी। अब कर्मयोगियों की सरकार में विकास हो रहा है। मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। उन्‍होंने मुहावरा तीर छोड़ विपक्ष पर निशाना भी साधा।


पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल और यूपी के लिए आज का दिन आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है। इसके बाद पूर्वांचल में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। आज ही के दिन काशी में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा काम शुरू होने जा रहा है। नये मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ से 2500 नये बेड के साथ 5000 से अधिक चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के रोजगार का मार्ग भी खुल गया है। विपक्ष का नाम लिये बिना ही पीएम मोदी ने कहा कि चार साल पहले यूपी में जो सरकार थी, वह वोट के लिए डिस्पेंसरी की घोषणा करती थी। वहां बिल्डिंग बनती थी लेकिन मशीन नहीं होती थी। चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी होती थी। और परिवारवादियों की भ्रष्टाचार की साइकिल चलती रहती थी। एम्बुलेंस, ट्रांसपोर्ट से लेकर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की साइकिल चलती थी। इससे सिर्फ परिवारवादियों का खूब भला हुआ। वहीं पूर्वांचल का गरीब और सामान्य परिवार पिसता चला गया।


पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने केन्द्र की योजनाओं को लागू करने में अनदेखी की। योगी की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों को रफ्तार मिली है। पीएम ने कहा कि यूपी के साथ एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कभी नहीं हुआ। ऐसा सिर्फ बेहतर राजनीतिक इच्छाशक्ति और प्राथमिकता के चलते हो रहा है। पहले के लोगों की प्राथमिकता खुद की तिजोरी भरना था। पीएम मुहावरे से विपक्ष की चुटकी लेते हुए कि कहा गया है कि जाके पाव न फटी बिवाई। वो क्या जाने पीर पराई। पीएम ने योगी की तरीफ करते हुए कहा कि अब डबल इंजन की सरकार गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए निरंतर काम कर रही है। पहले की सरकारों ने पूर्वांचल को बीमारियों से जूझने के लिए छोड़ दिया था। अब वहीं पूर्वांचल सेहत और स्वास्थ्य का हब बन रहा है। अभी तक चिकित्सकों का आभाव झेलने वाला पूर्वांचल देश को डॉक्टर देने वाला बनने जा रहा है। जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से बदनाम कर दिया गया था, उसी पूर्वांचल में सेहत का नया उजाला देने वाला है।



मोदी ने कहा कि बतौर सांसद काफी कम उम्र के योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर संसद में व्यथा सुनाई थी। अब जब योगी को जनता जर्नादन ने सेवा का अवसर दिया तो उन्होंने दिमागी बुखार का उन्मूलन कर दिया है। मासूमों की जिंदगी को बचाया गया है। संवेदनशील और गरीब का दर्द समझने वाली सरकार और नेतृत्व में करूणा का भाव हो तो ऐसा ही काम होता है। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद मूलभूत चिकित्सा का ध्यान नहीं दिया गया। अच्छे डॉक्टर और बेहतर इलाज के लिए सेहत के लिए शहर की तरफ भागना पड़ता था। कस्बों और गांव में खराब स्वास्थ्य सेवाओं का दर्द मैने भी भोगा है। किसान, गरीब और वंचितों ने ऐसी ही स्वास्थ्य सेवा को अपनी नियति मान लिया था। 2014 से पहले की स्थिति को बदलने के लिए अब दिन रात काम हो रहा है। डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए महायज्ञ शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि नई स्वास्थ्य नीति लागू होने के बाद सिर्फ यूपी में 90 लाख गरीबों को आयुष्मान कार्ड से इलाज मिला है। जिससे 1000 करोड़ रुपये इलाज में खर्च होने से बचे हैं। औषधि केन्द्रों से अब सस्ती दवाएं मिल रही हैं। गुर्दा रोग और कैंसर का इलाज सुगम के साथ सस्ता भी हुआ है। 



पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन होता था, अब लोकार्पण भी होता है। पहले की सरकार ने छह मेडिकल कॉलेज बनवाएं हैं। योगी सरकार में 16 नये मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। 30 मेडिकल कॉलेज पर काम हो रहा है। गोरखपुर और राय बरेली का एम्स तो बोनस की तरह है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से सिर्फ चिकित्सक नहीं पैदा होते। इलाज भी होता और रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। पीएम ने कहा कि पुराना व्यपव्स्था को बदला जा रहा है। पूरे देश में वर्ष 2014 से पहले 90 हजार से कम सीटें थीं। इसमें सिर्फ सात सालों में 7 हजार नई सीटों को जोड़ा गया है। यूपी में 2014 से पहले सिर्फ 1900 मेडिकल सीटें थीं। जिसमें साढ़े चार साल में 1900 सीटों की बढ़ोतरी की गई। उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कॉलेज से आने वाले दस वर्षों में उतने डॉक्टर निकलेंगे जितने पिछले सत्तर वर्षों में नहीं निकले। वन नेशन-वन एग्जाम से मेडिकल की पढ़ाई करने वालों को सहूलियत मिली है, और बेवजह के खर्च से भी निजात मिली है। अब मेडिकल कॉलेज की फीस पर अंकुश तो लगा ही है, हर भाषा में पढ़ाई का अवसर है। हिन्दी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा है। पीएम ने कहा कि देश ने 100 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसमें बड़ा योगदान यूपी का भी है। अब देश में 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच है। यूपी में कोरोना से बचाव की तैयारी हो रही है। हर जिले में बच्चों की केयर यूनिट बन चुके हैं या बन रहे हैं। प्रदेश में 60 टेस्टिंग लैब और 500 ऑक्सीजन प्लांट कोरोना से जंग को तैयार हैं। सभी के प्रयास से यह काम सफल हो रहा है। आने वाली दिवाली और छठ आरोग्य का आधार बनेंगे।