Headlines
Loading...
चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ, जीआरपी टीम ने रखी नजर

चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ, जीआरपी टीम ने रखी नजर

चंदौली । वाराणसी के मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन साथ मद्देनजर रेल मंडल में हाई अलर्ट रहा। कल रविवार को जीआरपी व आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान यात्रियों के सामान की जांच भी की गई । पीडीडीयू नगर से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों में विशेष नजर रही। डाग स्क्वायड टीम ने जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। 

नगर के होटल, लाज में ठहरने वालों की आइडी चेक की गई। देर शाम तक वाहनों की चेकिंग होती रही। आज सोमवार को वाराणसी के मेहंगदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान जारी है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके मद्देनजर स्थानीय जंक्शन पर अलर्ट देखने को मिला।

 सुरक्षाकर्मियों ने पीडीडीयू नगर से वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान भी कल रविवार को चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं की जांच भी की गई । वही इस दौरान आज सोमवार को भी कुछ ट्रेन सेवाओं पर इसका असर देखने को मिला , ट्रेनें प्रभावित रही । 
वहीं आरपीएफ, जीआरपी टीम ने प्लेटफार्म, मुसाफिर खाना, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल बंडल समेत वाहन स्टैंड में जांच अभियान चलाया। कार, मोटर साइकिल व साइकिल स्टैंड में जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की मेटल डिटेक्टर से जांच की। जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उनके वाराणसी से वापस जाने तक अलर्ट रहेगा। इस दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी।