Headlines
Loading...
मेरठ : लड़की ने थाने में लगाईं गुहार , अपनी मर्जी से करनी है शादी, परिजन कर देंगे हत्या

मेरठ : लड़की ने थाने में लगाईं गुहार , अपनी मर्जी से करनी है शादी, परिजन कर देंगे हत्या

मेरठ । जिले के मेडिकल थाने में देररात एक युवती पहुंची और परिजनों से जान का खतरा बताया। युवती ने बताया कि सरधना के रहने वाले युवक से वह प्रेम करती है और उसके साथ शादी करेगी। परिजन इसके लिए तैयार नहीं हैं और उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया और युवती को आशा ज्योति केंद्र भेजा। दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की, जिसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए रजामंद हो गए। 

जागृति विहार निवासी युवती का संपर्क कुछ समय पूर्व फेसबुक पर एक युवक से हुआ। युवक सरधना का रहने वाला है। दोनों परिवार एक ही बिरादरी से हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ और बात शादी तक पहुंच गई। युवती के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया और युवती को हिदायत दी। सोमवार रात युवती अपने घर से भागकर मेडिकल थाने पहुंच गई। युवती ने बताया कि वह बालिग है और प्रेमी के साथ रहना चाहती है। परिजन इसके खिलाफ हैं और हत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने युवती को आशा ज्योति केंद्र भेजा और युवती के परिजनों को थाने बुलाया। दूसरी ओर युवक और उसके परिजनों को भी थाने बुलवाया। दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की गई। युवक से रजामंदी को लेकर बात की गई। इसके बाद युवती को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। यहां युवती ने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। पुलिस की मौजूदगी में बाद में दोनों पक्षों ने शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद पुलिस ने युवती को आशा ज्योति केंद्र में रखा है।