Headlines
Loading...
यूपी: विधानसभा में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने पेश किया 7301 करोड़ का अनुपूरक बजट, विपक्ष ने महंगाई पर घेरा

यूपी: विधानसभा में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने पेश किया 7301 करोड़ का अनुपूरक बजट, विपक्ष ने महंगाई पर घेरा

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी योगी सरकार ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट विधानमंडल में पेश किया। इसके पहले योगी कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें बजट के प्रस्‍तावों पर मुहर लगाई गई। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने विपक्ष की टोका टाकी के बीच 7301.52 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। उन्‍होंने कहा कि यूपी में चल रही उन परियोजनाओं के लिए बजट की मांग की गई थी जो जल्‍द ही पूरी होने वाली हैं।

वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपए अनुपूरक बजट पेश किया

-हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू, विपक्ष की टोका टाकी के बीच बोल रहे वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना

-हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद उन्‍होंने सदन की कार्यवाही को 40 मिनट के लिए स्थगित कर दी

-संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। वह सदन की कार्यवाही में बाधा डालना चाहता है

-संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों से कम हैं। इन पर वैट भी अन्य राज्यों की तुलना में कम है।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न बांट रही है

-नेता प्रतिपक्ष के महंगाई का मुद्दा उठाते ही सपा और अन्‍य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी

-नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। घरों में खाने के लाले पड़े हैं। सदन में सबसे पहले महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए

-11 बजे विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी

-उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू पार्टी विधायकों के साथ प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचे।

अनुपूरक बजट में एक्सप्रेस-वे, परियोजनाओं के लिए बजट की मंजूरी मिल सकती है।

-सुबह 10 बजे से लोकभवन में बुलाई गई यूपी कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्‍तावों पर मुहर लगेगी।

-अनुपूरक बजट में शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूरी की जाने वाली परियोजनाओं के लिए जरूरी धनराशि इसके माध्यम से दिए जाने की उम्मीद है।