Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : कोविड उपचाराधीन की निगरानी करेगी रैपिड रेस्पांस टीम : सीएमओ

प्रतापगढ़ : कोविड उपचाराधीन की निगरानी करेगी रैपिड रेस्पांस टीम : सीएमओ

प्रतापगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि कोविड संक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में निगरानी कर जरूरी सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए एन्टीजन एवं आरटीपीसीआर जांच के लिये प्रयोगशालाओं की क्षमता में वृद्धि की गयी है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 106 रैपिड रेस्पांस टीम तथा 17 शहरी क्षेत्र में गठन किया गया है। जिसमें नगरीय निकाय-ग्रामीण के प्रशासनिक सदस्यों को सम्मिलित किया है। सीएमओ ने बताया कि जांच के बाद कोविड पाजिटिव होने की स्थिति में आरआरटी का काम शुरू हो जाता है। 


टीम सबसे पहले सम्बन्धित के घर का दौरा कर यह तय करती है कि प्रभावित को होम आइसोलेशन में रखा जा सकता है या फिर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है। अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो सकते हैं, उनके घर में इतनी जगह हो। यह सब देखने के बाद ही आरआरटी सलाह देती है कि आप घर में रहें या फिर अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है। उन्होने कहा कि पाजिटिव का उपचार कराने के साथ ही आरआरटी आस-पास के घरों में सर्वे कर पता लगाने का प्रयास करती है कि किसी पड़ोसी में कोविड के लक्षण तो नही हैं। 

पड़ोसियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह सही-सही जवाब दें और पाजिटिव आये व्यक्ति और उसके परिवार के साथ कोई भेदभाव न करें।