
UP news
वाराणसी : अज्ञात लोगों ने स्कोर्पियो पर पत्थर मारकर तोड़ा शीशा , पुलिस से शिकायत में मुख्तार अंसारी के आदमी पर आरोप
वाराणसी । लंका थाना क्षेत्र के साकेतनगर कॉलोनी स्थित पार्क के सामने रहने वाले सुधीर सिंह के घर देर रात बाहर खड़ी स्कोर्पियो गाड़ी का शीशा बाइक सवार पत्थर मारकर तोड़ने के बाद फरार हो गए। रात होने के कारण पता नही चल पाया। शनिवार की सुबह सोकर उठने के बाद जानकारी होने पर सुधीर सिंह ने संकट मोचन पुलिस चौकी पर शिकायत की है ।
इस बाबत पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है, चौकी के पुलिसकर्मी पहुंचकर सीसीटीवी से जांच कर वापस लौट गए। सुधीर सिंह का आरोप है कि चौथी बार गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है। सुधीर सिंह ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से घटना को वायरल किया है। इंस्पेक्टर लंका लंका महेश पांडेय ने बताया कि मेरे जानकारी में ऐसी कोई सूचना नहीं है और न ही सुधीर सिंह ने थाने पर लिखित शिकायत की है।
सुधीर सिंह का आरोप है कि वह माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष हैं और मुख्तार अंसारी के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर उसकी सदस्यता समाप्त कराने की मांग की थी। इससे क्षुब्ध होकर मुख्तार गिरोह के लोगों की तरफ इस तरफ तरह की हरकतें की जा रही है।