
UP news
UP : मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और मुरादाबाद के जिलाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने बेहद भयानक रूप ले लिया है। सूबे में लगभग रोज हजार से अधिक नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। प्रयागराज के पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता का इसके कहर से निधन हो गया, जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बलिया के आनंद स्वरूप शुक्ला तथा मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी इसके संक्रमण में हैं। लखनऊ के बलरामपुर हास्पिटल के निदेशक, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक के साथ ही किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सौ से अधिक डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित है।
योगी आदित्यनाथ सरकार में संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी है। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने गुरुवार को जांच कराई जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद राज्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपील भी की है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा लें। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान आधा दर्जन से अधिक गांवों में आयोजित होली मिलन समारोह में उन्होंने शिरकत की है।
कोरोना बचाव वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके डीएम राकेश कुमार सिंह शुक्रवार को संक्रमित पाए गए। उन्हेंं पहली डोज 11 फरवरी और दूसरी 16 मार्च को लगाई गई थी। जिले में शुक्रवार को कुल 113 अन्य संक्रमित भी मिले हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 511 पहुंच चुकी है। सीएमओ डा एमसी गर्ग का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद भी एहतियात जरूरी है, अन्यथा संक्रमित हो सकते हैं। वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित होने पर मामूली नजला, जुकाम और बुखार आता है, हालात गंभीर नहीं होते हैं।