
UP news
मिर्ज़ापुर : शौच करने गए एक बच्चे पर युवक ने किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर l जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव में शनिवार की सुबह शौच के लिए गए बच्चे पर गांव के एक युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को बचा लिया ओर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
हलिया थाना क्षेत्र के क्षेत्र के पटपरा गांव दिलीप(10) तीन दिन पहले अपनी मौसी के गांव मनिगढ़ा गया था। शनिवार की सुबह जब वह नाले के पास शौच करने गया। तभी गांव निवासी एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
युवक ने ताबड़तोड़ गले और पीठ पर कई वार किए। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां दौड़ पड़े। इसके बाद युवक वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना देकर बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दो दिन पूर्व ही मुंबई से लौटा है।