
UP news
गाजियाबाद : कृषि कानून के विरोध में किसानों ने डासना एक्सप्रेस-वे पर लगाया जाम
गाजियाबाद : कृषि कानून को वापस करने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने शनिवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक डासना के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया। कब्जा करके धरने पर बैठ गए हैं।पुलिस ने जाम के बाद गाजियाबाद जिले के ट्रैफिक रूट को डायवर्जन कर दिया।
आज सुबह आठ बजे किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर डासना में एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। किसानों ने 24 घंटे तक जाम लगाने का एलान किया है। किसानों ने एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर कब्जा जमा लिया।
इस दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी और समय रहते रुट डायवर्जन कर दिया। जो वाहन मेरठ रोड पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे,उनको नेशनल हाईवे-9 पर भेजने के संकेत ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए जा रहे हैं।
वहीं ग्रेटर नोएडा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होते हुए,मुरादनगर या मेरठ जाने वाले वाहनों को भी नेशनल हाईवे-9 से होते हुए,नेशनल हाईवे-58 की तरफ जाने को कहा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इराज राजा का कहना है कि किसानों को समझाया जा रहा है कि वे यहां से हट जाएं।
वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता धर्मेंद्र मालिक का कहना है कि आंदोलन में तेजी लाना किसानों की मजबूरी है चूंकि सरकार किसानों से वार्ता तक करने को तैयार नहीं है।