Headlines
Loading...
आगरा : सेना भर्ती में रिजेक्ट होने पर एक युवक ने ताज महल में दी बम की सूचना , अफवाह से बंद हुआ ताज महल

आगरा : सेना भर्ती में रिजेक्ट होने पर एक युवक ने ताज महल में दी बम की सूचना , अफवाह से बंद हुआ ताज महल

आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस को आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने एक कॉल मिली। आगरा में ताजमहल में बम हो सकता है ऐसी सूचना पुलिस को किसी अज्ञात ने दी जिसके बाद ताजमहल के गेट बंद कर दिए गए और पर्यटकों को बाहर निकाला गया। पुलिस के 112 नंबर पर कॉल करके किसी ने कहा कि ताजमहल, लखनऊ और इलाहाबाद के कैंट एरिया मे बम रखा है जिसके बाद ताज को खाली कराया गया था।

ताजमहल के सारे गेट बंद करके चप्पे-चप्पे पर जांच की गई जिसके बाद ताजमहल को पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया।

वहीं, अब तक की जांच के मुताबिक फिरोजाबाद के लड़के ने यह कॉल की थी और वह सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज था। फोन कॉल के बाद जब पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो युवक का पता चला और हिरासत में ले लिया।