Headlines
Loading...
कानपुर : नर्वल तहसील में जमीन का लैंडयूज बदलवाने में घूसखोरी के मामले का भंडाफोड़ , 25 हज़ार रुपए में मैडम के नाम पर प्रति बीघा की दर

कानपुर : नर्वल तहसील में जमीन का लैंडयूज बदलवाने में घूसखोरी के मामले का भंडाफोड़ , 25 हज़ार रुपए में मैडम के नाम पर प्रति बीघा की दर


कानपुर : नर्वल तहसील में जमीन का लैंडयूज बदलवाने में घूसखोरी का भंडाफोड़ हुआ है. इस रिश्वतकांड के तीन ऑडियो और एक वीडियो शुक्रवार शाम से वायरल रही हैं. ऑडियो में 'मैडम' के नाम पर 25 हजार रुपए प्रति बीघा की दर से दो बीघा जमीन का लैंडयूज बदलवाने का सौदा तय हुआ है. इस संवाद में अधिकारी और प्रभावशाली लोगों के नाम भी आए हैं. 'मैडम' और उनके नाम पर रिश्वत लेने वाला कौन है. प्राथमिक जांच के बाद कानून-गो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, मामला नर्वल तहसील के नगवा गांव का बताया जा रहा है. यहा के आराजी संख्या 812 की 0.9940 हेक्टेयर जमीन गांव के प्रेमलाल, उनके बेटे विशाल, नीरज तथा पत्नी सियादुलारी के नाम दर्ज है. जानकारी के अनुसार, जमीन का आधा हिस्सा पहले से ही अकृषि भूमि के रूप में प्रयोग हो रही है. बाकी बची आधी जमीन का भू उपयोग अकृषि भूमि के रूप में बदलने के लिए इस परिवार ने आवेदन किया था.

आवेदन में परिवार ने सर्किल रेट का एक फीसदी 33 हजार रुपए का चालान जमा किया और इतने का ही स्टांप दाखिल किया. जानकारी के अनुसार एसडीएम ने 10 फरवरी को इसे अकृषि घोषित करने का आदेश जारी किया. ऑडियो-वीडियो इसी आदेश से संबंधित बताये जा रहे हैं. KESHARI NEWS24 ऑडियो-वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

आलोक तिवारी, डीएम, कानपुर नगर, ने रिश्वतखोरी के ऑडियो-वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद कानून-गो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश सीडीओ को दिया है. संदेह के दायरे में आए तहसीलदार और एसडीएम की भूमिका की जांच के लिए एडीएम सिविल सप्लाई को नामित किया गया है. दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.