Headlines
Loading...
UP Kanpur  : कोरोना का फूटा जिलें में बम , शुक्रवार को बना नया रिकॉर्ड 100 कोरोना संक्रमित मरीज मिलें , जिले में अब तक 2217 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये

UP Kanpur : कोरोना का फूटा जिलें में बम , शुक्रवार को बना नया रिकॉर्ड 100 कोरोना संक्रमित मरीज मिलें , जिले में अब तक 2217 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये

KESHARI NEWS24

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। यहां रोज 50 से भी ज्यादा मरीज मिल रहे रहे थे लेकिन शुक्रवार को एक ही दिन में मरीजों की संख्या ने 100 का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 

शुक्रवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें किशोरी, युवती समेत बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं, रिकार्ड 130 कोरोना पॉजिटिव आए। हालांकि चार कोविड हॉस्पिटल से 30 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।

अब तक जिले में 2217 पॉजिटिव पाए गए :  जिले में अब तक 2217 संक्रमित मिले हैं, इनमें 1238 स्वस्थ हो चुके हैं तो 111 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस 868 हैं। अनलॉक के बाद से अब तक 100 मौतें हो चुकी हैं। 1 दिन में 130 मरीज शंकर पाए जाने से जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे में भी कम समझ गया है पर वायरस को किस तरह से रोका जाए उसके लिए नए सिरे से स्वास्थ्य काम करना शुरू कर रहा है और लोगों से स्वास्थ्य विभाग प्रचार प्रसार के माध्यम से अपील भी कर रहा है। बेवजह घर से ना निकलें और कोविड के नियमों का पालन करें।

सबसे अधिक कोरोना संक्रमित इन क्षेत्रों में मिले : एचएएल कॉलोनी, कैंट,भौंती, घूमनी बाजार, फेथफुलगंज,हरबंस मोहाल, गडरिया मोहाल,काजी खेड़ा, हरजिंदर नगर, कबाड़ी मार्केट, कछियाना, भगवतदास घाट, रायपुरवा, छोटी जूही, मोती नगर, इंदिरा नगर, फजलगंज, लाल बंगला, भन्नानापुरवा, विजय नगर, काकादेव,पटकापुर, टीपी नगर, ग्वालटोली,नसीमाबाद,कैनाल रोड,किदवई नगर, कौशलपुरी, राममोहन का हाता,एल्डिको गार्डन में संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा स्वरूप नगर,आर्य नगर, रतनलाल नगर, मेडिकलकॉलेज परिसर,कुरसवां,सहाय नगर, हंसपुरम, फीलखाना,नवाबगंज, परम पुरवा, जुजबाग,कृष्णा नगर, गांधीग्राम, पनकी, आनंद बाग, चंद्रनगर, रतनलाल नगर,बर्रा 2, बरा 7, बर्रा 8, साहब नगर,आरके पुरम, गीता नगर, बारासिरोही, बिल्हौर, बाबू पुरवा, मसवानपुर,श्याम नगर, जरौली, गुजैनी, कच्ची बस्ती, सादुल्लापुर, रामपुरम, सफीपुर, राजीव नगर, नेहरू नगर, और अरमपुर शामिल हैं।