Headlines
Loading...
UP CHANDAULI :  मढ़िया गांव की सड़क से लगने वाले मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान

UP CHANDAULI : मढ़िया गांव की सड़क से लगने वाले मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान

उत्तर प्रदेश , 
कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में यूपी में  कोरोना का रिकार्ड दर्ज हों रहा हैं । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें  सफाई व्यवस्था पर जहां एक तरफ जोर दिया । वहीं चंदौली जिले के नियमताबाद विकासखंड अंतर्गत  मढ़िया गांव की सड़क से लगने वाले मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या से ग्रामीण पिछले काफी सालों से परेशान है । मढ़िया ग्राम में बरसात के पानी के अलावा घरों से निकलने वाला पानी भी गांव की गलियों में भर जाता है गलियों में जल निकासी नहीं होने के कारण सारा पानी गलियों में भरा रहता है . जिससे जलभराव के कारण गांव में गंदगी व मच्छर  पैदा हो गए हैं जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीण ने  सामूहिक  तौर पर  स्थानीय प्रधान एवं  अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया था।
लेकिन अभी तक  मढ़िया गांव के मुख्य मार्ग पर कूड़े के अंबार , जलजमाव का निस्तारण नहीं किया गया है । 
जहां एक तरफ स्थानीय राहगीरों को आने जाने में परेशानी होती है वही बेजुबान जानवरों  में भी तमाम संक्रमण का खतरा  रहता है ।
ऐसे में  केवल स्थानीय साफ-सफाई का खर्च कागजों में दर्शा कर वित्त की बंदरबांट हो रही है ।