खतौली मुजफ्फरनगर के सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मौहल्ले की मस्जिद में कुछ लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जांच की गई तो मस्जिद में करीब दो दर्जन लोग मौजूद मिले. इसके बाद अधिकारियों ने सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराकर 8 नामदर्ज और 20 से 25 अज्ञात लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा प्रबंध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 जनपद में इस समय लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल जनपद में कोरोना वायरस के 21 एक्टिव मामले हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार जनता से ये अपील कर रहा था कि सभी लोग अपने अपने घरों रहकर ईद की नमाज अदा करें और त्यौहार को शांतिपूर्व तरीके से मनाएं.