Headlines
Loading...
UP News : बरेली में आजीवन कारावास के कैदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 दिए सहायता

UP News : बरेली में आजीवन कारावास के कैदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 दिए सहायता

बरेली जिला जेल में आजीवन करावास की सजा काट रहे एक कैदी ने जेल में काम कर कमाए 5000 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। दलेलनगर गांव के चेतराम गंगवार पुत्र स्व नत्थू लाल गंगवार अपने परिवार के ही एक व्यक्ति की हत्या के मामले में 19 साल 7 माह से जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

जेल में काम कर कमाए गए पांच हजार रुपये को उन्होंने जेलर के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है। उनकी विधवा मां चन्द्रकली ने बताया कि उनके पुत्र चेत राम गंगवार ने जेल में किए गए काम के मेहनताने के 5000 रुपयों का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जेलर को सौंपा है।