Headlines
Loading...
COvid-19 Update in UP : कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के पार,14 सौ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों में मिली कोविड-19 की बीमारी

COvid-19 Update in UP : कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के पार,14 सौ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों में मिली कोविड-19 की बीमारी

यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा छह हजार को पार कर गया। 19 मई को कोरोना पॉजिटिव मामले 4,926 थे, जबकि शनिवार को यह संख्या 6017 तक पहुंच गई। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी मजदूरों के कारण बढ़ा है। ये प्रवासी मजदूर शनिवार तक 1,423 की संख्या में सक्रंमित हो चुके हैं।  शनिवार को कोरोना से तीन मौतें भी हुईं। पिछले 24 घंटे में 288 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।

शुक्रवार की तरह शनिवार को भी जौनपुर  में सबसे ज्यादा 32 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। शनिवार को हुई तीन मौतों में फिरोजाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर में एक-एक मौत हुई। इस तरह प्रदेश में अब तक 155 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं।  शनिवार को 82 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3406 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

 प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 33 मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ  में 21, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 11 और कानपुर नगर में नौ मौतें हुई हैं। फिरोजाबाद में सात, नोएडा में पांच, झांसी, मथुरा, संतकबीर नगर व वाराणसी में चार-चार मौत हुई हैं। प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर में तीन-तीन मौत हो चुकी हैं। गाजियाबाद, बस्ती, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, जालौन, मैनपुरी, एटा और बुलंदशहर में दो-दो मौतें हुई हैं। अमरोहा,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, ललितपुर, हापुड़, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, रायबरेली,  महराजगंज, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और  चित्रकूट में एक-एक मौत हुई है।