Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा में स्थित कर्मनाशा पुराने पुल पर हुआ लोड टेस्टिंग

उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा में स्थित कर्मनाशा पुराने पुल पर हुआ लोड टेस्टिंग



यूपी और बिहार सीमा में  स्थित कर्मनाशा नदी के पुराने पुल का गुरुवार को लोड टेस्टिंग की गई। पुल के दोनों छोर पर 160 टन भार क्षमता की चार हाइवा ट्रकों को खड़ा कर मशीन से लोड टेस्टिंग की गई। लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट नेशनल हाइवे के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया गया। ऐसे में पुराने पुल से जल्द ही वाहनों के आवागमन शुरू होने की उम्मीद जग गई है।

पिछले वर्ष दिसम्बर माह में सिक्स लेन से जुड़े पुल के दो पीलरों में दरार आ गई, जबकि एक पिलर का दोनों विंग टूट गया। इससे पुल पर से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। लगभग दो माह तक बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहा। कड़ी मशक्कत के बाद फरवरी माह में दोनों तरफ वैकल्पिक मार्ग (डायवर्सन) बनाकर आवागमन शुरू कराया गया। वही बरसात में नदी का पानी बढ़ने से वैकल्पिक मार्ग पर पानी आने से आवागमन बंद होने की की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए कर्मनाशा नदी के पुराने पुल तथा चंदौली की तरफ जाने के लिए स्टील पुल का निर्माण कराने का निर्णय लिया। तत्काल पुराने कर्मनाशा पुल के मरम्मत का कार्य तथा स्टील पुल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। हालांकि स्टील पुल को पूर्ण होने में अभी समय लग सकता है, लेकिन कर्मनाशा नदी पुराना पुल की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। इसी क्रम में गुरुवार को पुल पर लोड टेस्टिंग का कार्य किया गया। नेशनल हाइवे के पीडी योगेश गढ़वाल ने बताया की बरसात के पूर्व स्टील पुल का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। बरसात में दोनों तरफ आवागमन की कोई समस्या नहीं होगी।