वाराणसी। जनपद में लॉकडाऊन के आदेश के अनुपालन के क्रम में वाराणसी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक घूम रहे व लॉकडाउन से सम्बन्धित नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती बरती जा रही है। पुलि‍स के अनुसार दिनांक 11-05-2020 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 27 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 50 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51, आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गयी।

इसी प्रकार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 583 वाहनों का चालान तथा 01 वाहन को सीज किया गया।

वाराणसी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उलंघन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अनवरत कार्रवाई करते हुए जनपद के विभिन्न थानों पर अब तक कुल 672 व्यक्तियों के विरुद्ध 292 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं। 2993 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गयी है। 1245 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शहर/देहात क्षेत्र में लगभग 58,718 वाहनों का चालान तथा 854 वाहनों को सीज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आगामी निर्धारित समयावधि तक लॉकडाउन प्रभावी रहने की स्थिति में आदेशों निर्देशों की अवहेलना करने वालेअनावश्यक विधि विरुद्ध सड़को पर घूम रहे लोगों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए वैधानिक कार्रवाई करने के लि‍ये आदेशित किया गया है।