Headlines
Loading...
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि , इन जनपदों में आए सबसे अधिक मामले

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि , इन जनपदों में आए सबसे अधिक मामले

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य के संक्रमित मरीजों का आकड़ा साढ़े सात हजार के करीब हो गया है. वहीं, 200 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी जिले दर जिले संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.

उन्नाव कोरोना अपडेट

उन्नाव में शनिवार को कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस मिले हैं. संक्रमितों में दो महिलाएं और एक पुरुष. दोनों महिलाएं मुंबई से अपने घर लौटी थीं. वहीं, संक्रमित युवक कोयम्बटूर से लौटा था. तीनों ही प्रवासी श्रमिक हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 24 है. वहीं,छह कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिलों में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला का कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई.

प्रयागराज कोरोना अपडेट

कोरोना संक्रमण से प्रयागराज में एक और मौत हो गई है. बहरिया के रहने वाले मोहम्मद यासीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. देर रात उसे गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया था, शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के चलते ये चौथी मौत है. जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 82 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. जिसमें 57 कोरोना मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ्य पाए जाने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं, एक्टिव 21 केस हैं.


फर्रुखाबाद कोरोना अपडेट

जनपद फर्रुखाबाद में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. 17 साल का सुमित पुत्र सत्यदेव निवासी ग्राम गौर खेड़ा ब्लाक कायमगंज जो कि अहमदाबाद से लौटा है और दूसरा 24 साल का अमरपाल निवासी बुडिया बेडा ब्लाक रोजपुर दिल्ली से लौटा है, दोनों की 27 मई को कोरोना जांच कराई गई थी. 29 मई देर रात दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई. उक्त दोनों मरीजों को कोविड-19 एल 1 अस्पताल सीएचसी बरौन फर्रुखाबाद में भर्ती किया जा गया है. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है. 18 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. 15 एक्टिव केस हैं.

संभल कोरोना अपडेट

संभल में शनिवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना संक्रमित अहमदाबाद से लौटा था, जो जलालपुर का रहने वाला है. कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 88 हो गई है. 51 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.  कोरोना एक्टिव 37 मरीजों का इलाज चल रहा है.