Viral Video एक शख्स के बाइक से जबरदस्ती चाबी निकालने की कोशिश ट्रैफिक सिपाही को पड़ी भारी, हुआ सस्पेंड...
Viral Video : जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा रोड नंबर 28 के पास कल रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह एक बाइक सवार युवक से उलझ गया. इस दौरान ट्रैफिक सिपाही ने बाइक की चाबी छिनने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद सिपाही ने गुस्से में युवक का हेलमेट निकाल दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह बाइक सवार युवक प्रदीप तियू से एड़ी-चोटी का जोर लगाकर चाबी छिनने की कोशिश कर रहा है. जब सिपाही चाबी छिनने में असफल रहा, तो उसके युवक के सिर से हेलमेट निकाल लिया. मौके पर मौजूद एक अन्य ट्रैफिक सिपाही संजय यादव इस दौरान वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान युवक और ट्रैफिक सिपाही के बीच बहस होता भी दिख रहा है. युवक की पत्नी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
ट्रैफिक सिपाही हुआ निलंबित
वीडियो के वायरल होते ही पर ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने गोलमुरी ट्रैफिक प्रभारी भूषण कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। देर शाम में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए. एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमायोग्य नहीं है। जांच रिपोर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी।
बाइक पर बैठी पत्नी ने नहीं पहना था हेलमेट
जानकारी के अनुसार, बाइक चला रहे प्रदीप तियू टाटा स्टील कर्मी हैं. वे अपनी पत्नी का इलाज कराने विद्यापतिनगर जा रहे थे. उन्होंने हेलमेट पहना था, लेकिन बाइक में पीछे बैठी पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था। सिदगोड़ा रोड नंबर-28 के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान अक्सर सिपाही पेड़ के पीछे छिपकर जांच करते हैं और बिना हेलमेट के बाइक व स्कूटी चलाने वाले पर अचानक धावा करते हैं। रविवार को भी ऐसा ही हुआ. प्रदीप तियू को देख ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह अचानक उनके आगे आ गये, जिसके बाद यह पूरी घटना हुई।
इस तरह की परिस्थिति में क्या करें ?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मोटर व्हीकल एक्ट किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार नहीं देता है. न ही गाड़ी के टायर की हवा निकाल सकते हैं। पुलिसकर्मी किसी भी वाहन चालक से न मारपीट कर सकती है और न ही बदसलूकी. अधिवक्ता बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट में वाहन चालक से चाबी छीनने का अधिकार पुलिसकर्मी को नहीं है, यह कानूनन गलत है। अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपके वाहन की चाबी निकाल रहा है, तो तुरंत इसका वीडियो बनाएं और वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत करें।