Headlines
Loading...
पीएम मोदी के नेतृत्व वाला भारत ऐसी कठोर कार्रवाई करेगा, इसकी कल्पना न तो पाकिस्तान  और न ही विश्व समुदाय ने की है-पतविंदर सिंह...

पीएम मोदी के नेतृत्व वाला भारत ऐसी कठोर कार्रवाई करेगा, इसकी कल्पना न तो पाकिस्तान और न ही विश्व समुदाय ने की है-पतविंदर सिंह...

पीएम मोदी के नेतृत्व वाला भारत ऐसी कठोर कार्रवाई करेगा, इसकी कल्पना न तो पाकिस्तान ने की होगी और न ही विश्व समुदाय ने-सरदार पतविंदर सिंह।

मोदी सरकार के 11स्वणिॅम वर्ष पूर्ण होने पर सिख समुदाय ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रयागराज/नैनी। नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, विकास और राष्ट्र निर्माण को समर्पित मोदी सरकार के 11स्वणिॅम वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सिख समुदाय की ड्रमंड रोड सिविल लाइंस प्रयागराज में बैठक मे मुख्य अतिथि के पद से संबोधित करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस दिशा और गति से विकास की यात्रा तय की है, आज भारत दुनिया के सामने आत्मविश्वास से भरा हुआ खडा है। आत्मनिर्भरता की और अग्रसर और वैश्विक मंचों पर अपनी स्पष्ट आवाज रखने वाला राष्ट्र बना है।

जसविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी विशेषता उसकी राजनीतिक इच्छा शक्ति रही है चाहे वह अनुच्छेद 370 को हटाने का ऐतिहासिक निर्णय हो, या तीन तलाक जैसी सामाजिक बुराई का समाप्त करना हो। 

परमिंदर सिंह बंटी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को कानून का रूप देना, पाकिस्तान के आतंकी अडडो को तबाह किया, जो सचमुच अकल्पनीय सैन्य करवाई है। मोदी के नेतृत्व वाला भारत ऐसी कठोर कार्रवाई करेगा, इसकी कल्पना न तो पाकिस्तान ने की होगी और न ही विश्व समुदाय ने। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भी कई ऐतिहासिक पहल की है।

मनोहर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक पुनर्जागरण ने भी समाज में नई चेतना पैदा की है अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम, महाकाल लोक और केदारनाथ पुनर्निर्माण जैसे प्रकल्पों ने सांस्कृतिक आस्था को सम्मान और भव्यता,दोनों दिए हैं।

श्रीमती सिम्मी जग्गी कौर ने कहा कि एनडीए और भारतीय सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन जैसी पहल ने साबित किया है कि सरकार के लिए महिला सशक्तिकरण केवल नारा नही, बल्कि नीति और नीयत, दोनों का हिस्सा बन चुका है।

बैठक की अध्यक्षता करतार सिंह ने कि वह संचालन सुखदेव सिंह ने किया इस अवसर में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक,राष्ट्रभक्ति उपस्थित रहे।