Headlines
Loading...
कौशांबी में 8 साल की मासूम से रेप, आरोपी के पिता ने की खुदकुशी, ग्राम प्रधान पर 25 हजार का इनाम घोषित...

कौशांबी में 8 साल की मासूम से रेप, आरोपी के पिता ने की खुदकुशी, ग्राम प्रधान पर 25 हजार का इनाम घोषित...

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची से गांव के ही युवक ने आप्राकृतिक यौन शोषण किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया तो आरोपी युवक के पिता ने मामले को फर्जी बताते हुए ग्राम प्रधान पर जमीनी विवाद में बेटे के खिलाफ मुकदमा लिखवाने का आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद बवाल मच गया, मृतक के शव को हाइवे में रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए शव हटवाया।

अब पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फरार ग्राम प्रधान पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। एसपी राजेश कुमार ने लापरवाही पर कोतवाल बृजेश करवरिया को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं पथरावा चौकी इंचार्ज एवं एक विवेचक को सस्पेंड कर जांच बैठा दी है।

ये है पूरा मामला

दरअसल सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लगभग 12 दिन पहले रामायण देखने जा रही आठ वर्षीय मासूम बच्ची को पड़ोस के ही सिद्धार्थ तिवारी उर्फ धन्नू नाम का युवक बहला फुसलाकर ईट भट्टा में बुला ले गया। बच्ची की माने तो युवक ने उसके साथ आप्रकृतिक यौन कृत्य किया। बच्ची ने घर जाकर बताया कि धन्नू ने उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली डाली और अश्लील वीडियो भी दिखाया। मासूम बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

आरोपी के पिता ने केस को बताया फर्जी

आरोपी के पिता रामबाबू तिवारी ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल पर जमीनी विवाद को लेकर रंजिश में बेटे को फर्जी मुकदमे में फसाने का आरोप लगाया। इसके बाद बेटे को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाने लगा। साथ ही आरोपी प्रधान समेत उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगा। आरोप है कि पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। जिसके बाद बुधवार यानि 4 जून को वह जहरीला पदार्थ खाकर सैनी कोतवाली पहुंचा। रामबाबू ने अपने पेट में आत्महत्या करने का कारण लिखा।

इसके अलावा एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे वह अपनी जेब में रखे हुए था। हालत गंभीर होने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय नेशनल हाईवे 2 में रखकर चक्का जाम कर दिया।

पुलिस ने ग्राम प्रधान धूप नारायण पाल एवं उसके दो भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने एवं फर्जी मुकदमे में जेल भेजने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल फरार हो गया।

इधर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घटना घटना की कड़ी निंदा की है। सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक नाकामयाबी की वजह से लोगों की जान जा रही है।

मृतक के जेब से मिला था सुसाइड नोट

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला सैनी थाना में लोहंदा गांव के रामबाबू तिवारी ने 4 जून को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उनकी मौत हो गई। इन्होंने अपनी जेब में एक सुसाइड नोट भी रखा था। विवेचना के बाद पाया गया कि यह सुसाइड का मामला है। एक तरफ से देखा जाए तो सुसाइड नोट से आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला है। जिसमें दो को गिरफ्तार कर तत्काल ज्यूडिशल कस्टडी में जेल भेजा गया।

उन्होंने कहा कि क्या जो पहले वाला मुकदमा दिखाया गया क्या किसी रंजिश में लिखा गया है? क्या रंजिश में उसे जेल भेजा गया है इन सब बातों को लेकर एक जांच कराई गई। प्रथम दृष्टि क्या उसमें थाने के लापरवाही पाई गई। चौकी इंचार्ज, विवेचक और थाना प्रभारी की शिथिलता पाई गई। जिसमें तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी का ट्रांसफर किया गया, दो उपनिरीक्षकों को निलंबित किया गया। साथ ही इसकी जांच सैनी थाना से ट्रांसफर कर कड़ा धाम थाना को सौंप दी गई है। विवेचना कड़ा धाम इंस्पेक्टर करेंगे. मामले से परिजनों को अवगत भी कर दिया गया है।