पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के भतीजे की हत्या, जम्मू कश्मीर के हमलों में था हाथ...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के भतीजे फैजल नदीम उर्फ अबू कताल की हत्या कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने फैसल नदीम की गाड़ी पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में हुए कई हमलों में उसका हाथ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26/11 अटैक के मास्टरमाइंड और आतंकवादी हाफिज सईद के भतीजे और भारत में कई आतंकवादी हमलों में शामिल फैजल नदीम उर्फ अबू कताल को मार गिराया गया है।
पाकिस्तान के पंजाब के झेलम जिले के मंगला बाईपास पर यह हमला हुआ। कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक से उसकी गाड़ी पर अंधा-धुन गोलियां चला दीं और फिर फरार हो गए।
शेष ख़बर अपडेट जारी है.....