युद्ध रोकने पर पीएम मोदी से खफा बॉलीवुड का ये खान, बोला- नाम नरेन्दर, काम है सरेंडर !...
KRK On India Pakistan War And Narendra Modi: प्रोड्यूसर-अभिनेता और खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके जहां अभी तक बॉलीवुड फिल्मों और बॉलीवुड सितारों को लेकर वीडियो और अजीबोगरीब बयानबाजी करते थे उनके जद में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पाकिस्तान का युद्ध भी आ गया है।केआरके ने एक्स पर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
सीजफायर पर केआके का ट्वीट
भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम यानि के सीजफायर से केआरके सहमत नहीं दिखाई दे रहे हैं। वो अभी और चाहते हैं भारत इससे भी ज्यादा बुरी तरह से पाकिस्तान और आतंक की कलई खोले। इसी को लेकर उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मुझे लगता है, सीजफायर के लिए मोदी जी 100 प्रतिशत सही है क्योंकि वो एक पॉलिटिशिन हैं और उन्हें सब कुछ सिर्फ वोट के लिए ही करना होता है। ये हमारी गलती है अगर हम जरूरत से ज्यादा एक्साइटेड हो गए और ये भूल गए ही पॉलिटिशियन ही इस दुनिया को चला रहे हैं ना कि इमोशनल फूल्स। #IndiaPakistanWar"
"पीएम मोदी को बताया सायरन मैन"
इसके साथ ही केआरके ने कुछ और भी ट्वीट किए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो गए हैं। एक ट्वीट में केआरके ने इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी के लिए लिखा, "वो आयरन लेडी थी, ये साइयन मैन है!" केआरके यहीं नहीं रुके इसके बाद अपने एक ट्वीट में केआरके लिखते हैं, "नाम नरेन्दर~<~काम सरेंडर!" इसके साथ ही उन्होंने कुछ सैटायर और मजार वाले इमोजी भी बनाए हैं।
केआके के वीडियो
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केआरके अपने ऐसे बयानों के लेकर सुर्खियों में हैं बल्कि आए दिन केआरके के ट्वीट और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। फैंस उनके कंटेट को फुल एंटरटेनमेंट डोज के रूप में लेते हैं। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान हर किसी को केआरके बुरी तरह रगड़ते दिखाई देते हैं।