पेट्रोल पंप पर शौचालय का प्रयोग करने पहुंचे महाकुंभ श्रद्धालुओं पर बरसाई लाठियां, महिलाओं बच्चों को भी नहीं छोड़ा, 3 गिरफ्तार...
Sonbhadra News: महाकुंभ स्नान के बाद कई श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के लिए लौट रहे थे। रविवार की सुबह वह, बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव के समीप पहुंचे तो उन्हें शौचालय के इस्तेमाल की जरूरत महसूस हुई। इन श्रद्धालुओं के साथ लड़कियां व महिलाएं और बच्चे भी थे।
Sonbhadra News: बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव में वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग किनारे स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार की सुबह शौचालय का प्रयोग करने पहुंचे महाकुंभ श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाई गई। दोपहर बाद घटना का वीडियो वायरल हुआ तो चारों तरफ हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने घटना को लेकर प्रदर्शन करते हुए भी नाराजगी जताई। प्रकरण में पुलिस ने तीन के खिलाफ 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत केस दर्ज करने के साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार दिए तक पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई थी।
बताया जा रहा है कि महाकुंभ स्नान के बाद कई श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के लिए लौट रहे थे। रविवार की सुबह वह, बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव के समीप पहुंचे तो उन्हें शौचालय के इस्तेमाल की जरूरत महसूस हुई। इन श्रद्धालुओं के साथ लड़कियां व महिलाएं और बच्चे भी थे। बताया जा रहा है कि वह वाहन रोक कर डूभा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो वहां शौचालय में ताला लटका मिला।
बताया जा रहा है कि इसको लेकर श्रद्धालुओं ने एतराज जताया तो वहां मौजूद पेट्रोल पंप संचालकों से उनकी तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। आरोप है कि इससे खफा होकर पेट्रोल पंप कार्मिकों/संचालकों ने श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। कुछ श्रद्धालुओं ने इसका वीडियो बना लिया। दोपहर बाद जब श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने एक्शन में आकर कार्रवाई शुरू कर दी है।