Headlines
Loading...
दिल्ली में वोटिंग से 30 घंटे पहले हुआ सबसे बड़ा सर्वे..इन 25 सीटों पर बीजेपी की जीत लगभग है पक्की.. जानिए कौन सीट है वो?...

दिल्ली में वोटिंग से 30 घंटे पहले हुआ सबसे बड़ा सर्वे..इन 25 सीटों पर बीजेपी की जीत लगभग है पक्की.. जानिए कौन सीट है वो?...

नई दिल्ली, ब्यूरो। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग को अब कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। इस बीच वोटिंग शुरू होने के 30 घंटे पहले एक बड़ा सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाया गया है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा को बड़ा फायदा मिलता हुआ दिख रहा है।

भाजपा को 40% से ज्यादा वोट

सर्वे के मुताबिक दिल्ली चुनाव में भाजपा और AAP के बीच सीधी लड़ाई है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रदर्शन पहले के चुनावों के मुकाबले काफी बेहतर रह सकता है। सर्वे ने अनुमान जताया है कि चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 40 फीसदी से ज्यादा हो सकता है। वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को 23 से 27 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं।

ये 25 सीटें जीत सकती है बीजेपी

एक मीडिया चैनल के इस सर्वे में उन 25 सीटों के बारे में बताया गया है कि जहां पर इस बार बीजेपी काफी मजबूती स्थिति में है। बताया जा रहा है कि भाजपा को इन 25 सीटों पर जीत मिल सकती है। इन सीटों में आदर्श नगर, रिठाला, नरेला, रोहिणी, बवाना, नांगलोई जाट, पटेल नगर, मॉडल टाउन, दिल्ली कैंटोनमेंट, पालम, छतरपुर, महरौली, आरके पुरम, पटपड़गंज, कालकाजी, लक्ष्मी नगर, मोदी नगर, गांधी नगर, राजौरी गार्डन, रोहतास नगर, द्वारका, घोंडा, त्रिलोकपुरी, बिजवासन और कोंडली की सीट शामिल है।