Headlines
Loading...
महादेव सेतु के नाम पर लगी मुहर, अवैध कब्जों पर अब तेजी से नगर निगम करेगी कारवाई...

महादेव सेतु के नाम पर लगी मुहर, अवैध कब्जों पर अब तेजी से नगर निगम करेगी कारवाई...

लखनऊ, ब्यूरो। बरेली में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा हावी रहा। निगम की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने का निर्णय लिया गया। वार्ड एक की पार्षद संतोष कश्यप ने चर्चित मुन्ना कबाड़ी के अतिक्रमण का मामला उठाया।इस पर संयुक्त नगर आयुक्त मयंक गुप्ता को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। महादेव सेतु के नाम पर भी कार्यकारिणी ने अपनी मुहर लगा दी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के बेअसर रहने पर भी मंथन हुआ। तय हुआ कि अब थानाध्यक्षों की जगह एसएसपी को पत्र लिखा जाएगा। इसकी प्रतिलिपि थानाध्यक्षों को भेजकर उनकी जवाबदेही सुनिश्चित कराई जाएगी। वार्ड 37 नदोसी के पार्षद अंजुल गंगवार की ओर से रखे गए प्रस्ताव में बताया गया कि गाटा संख्या 325 पर कोकाकोला फैक्टरी ने कब्जाकर सड़क और स्टैंड बना लिया है।

इस पर संयुक्त नगर आयुक्त को वहां से अतिक्रमण हटवाकर चहारदीवारी बनवाने और पौधरोपण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में महापौर उमेश गौतम, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, कार्यकारिणी सदस्य अलीम खां, आरेंद्र अरोरा, गरिमा कमांडो, नीरज, मीरा देवी, रामपाल, सागर मौर्य, सलीम अहमद, सौरभ कुमार, सीता पटेल सहित निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ये अहम फैसले हुए

* मिशन मार्केट में नाले पर बनी दुकानों के ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी कर कोेर्ट में पैरवी तेज की जाएगी।
* सैदपुर हॉकिंस में नगर निगम की भूमि का चिह्नांकन कर बोर्ड लगवाया जाएगा।
* इस्लामिया रोड व जीआईसी ऑडिटोरियम से अवैध दुकानों को हटवाया जाएगा।
* कुतुबखाना में बृहस्पतिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हटवाया जाएगा।
* जेई वीना मौर्य अक्सर अवकाश पर रहती हैं, उनका कार्य किसी अन्य को दिया जाएगा।
* जलकल कर्मचारी कुलदीप सक्सेना को मूल पद पंप ऑपरेटर पर भेजा जाएगा।
* सेवानिवृत्त दो कर्मियों को आउटसोर्सिंग पर रखा जाएगा।
* ठेका सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।
* शहर में नालों की सफाई के लिए दो छोटी मशीनें खरीदी जाएंगी।
* बिरयानी और कबाब की दुकानों के अतिक्रमण हटाएं जाएंगे।