यूपी बजट न्यूज
यूपी,बजट 2023 : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज पेश करेंगे यूपी का बजट, किसान और युवाओं की बड़ी है उम्मीदें,,,।

एजेंसी डेस्क :: (लखनऊ, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार-2 आज विधानसभा में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यूपी की योगी सरकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास का बजट पेश कर सकती है।

योगी सरकार-2 के इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। इसके अलावा बजट में एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, शिक्षा, युवा व रोजगार को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।
इसके अलावा दो बहनों के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने पर एक की फीस प्रतिपूर्ति को लेकर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है। हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करने को लेकर सरकार इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। इसको लेकर मिर्जापुर, मुरादाबाद और देवीपाटन मंडल के लिए खास घोषणा सरकार कर सकती है।
केशव मौर्य बोले, लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा बजट,,,,,,,
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा था कि, उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा। मौर्य ने बताया, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा। जिस तरह से केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया है, यही चीज प्रदेश का बजट आने के बाद देखने को मिलेगी।
