Headlines
Loading...
इंडिया वर्सेस श्रीलंका : चटगांव में खेला गया तीसरा और आखिरी मैच भारत में 227 रन के बड़े अंतर से जीत लिया,,,।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका : चटगांव में खेला गया तीसरा और आखिरी मैच भारत में 227 रन के बड़े अंतर से जीत लिया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी स्पोर्ट्स डेस्क। चटगांव में खेला गया तीसरा और आखिरी मैच भारत ने 227 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

वनडे क्रिकेट इतिहास की बात करें तो यह टीम इंडिया द्वारा तीसरी सबसे बड़ी जीत थी।हालांकि, मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया को यह सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी।

Published from Blogger Prime Android App

टीम इंडिया ने यह सीरीज भले ही गंवा दी, लेकिन इशान किशन और विराट कोहली की पारी से इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिसके कारण यह मैच हमेशा के लिए यादगार हो गया और इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।आज हम इस मैच में बने कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे और समझेंगे कि आखिर क्यों हमें यह मैच हमेशा याद रखना चाहिए।

टीम इंडिया का चौथा सबसे बड़ा स्कोर,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में उनका चौथा सर्वाधिक स्कोर है। वनडे में टीम इंडिया का सर्वाधिक स्कोर 5 विकेट खोकर 418 रन है, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में इंदौर में बनाया था।

इशान ने लगाया सबसे तेज दोहरा शतक,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

इस मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति मे इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला। उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके को भुनाया और भारतीय क्रिकेट में अपने नाम का एक यादगार पन्ना जोड़ दिया। किशन ने केवल 126 गेंद पर 200 रन बनाकर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Published from Blogger Prime Android App

अब सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड इशान किशन के नाम पर है। उन्होंने इस मैच में 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

चौथे भारतीय बल्लेबाज बने इशान,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन की पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वह ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए।इस मैच में विराट कोहली ने 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाई। उन्होंने 91 गेंद पर 113 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली का यह शतक वनडे क्रिकेट में 44वां जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 72वां शतक था और अब वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल चुके हैं। पोंटिंग के नाम 71 इंटरनेशनल शतक है।


 Published from Blogger Prime Android App

बांग्लादेश की धरती पर सर्वाधिक रन कोहली के नाम,,,,,,,

विराट कोहली अब बांग्लादेश की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। कोहली के नाम अब 1,097 रन हो गए हैं। संगकारा 1,045 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।