Headlines
Loading...
सोनभद्र मुख्तार अंसारी के करीबी की  43 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क एंबुलेंस केस में सोनभद्र में छापेमारी

सोनभद्र मुख्तार अंसारी के करीबी की 43 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क एंबुलेंस केस में सोनभद्र में छापेमारी


सोनभद्र ब्यूरो
एम्बुलेंस केस में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर शिकंजा तेज हो गया है। मुख्तार अंसार के करीबी अफरोज खां की सोनभद्र में ओबरा और पटवध में स्थित 43 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली गई।इसमें ओबरा में तीन मंजिला मकान और पटवध में 31 बीघा जमीन सहित कुछ अन्य संपत्तियां शामिल हैं। यह कार्रवाई बाराबंकी के जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर वहां से आई पुलिस टीम ने की।






उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी ने एक गैंग बनाकर अपराध से धनोपार्जन कर अचल संपत्ति अर्जित की है। इसी गैंग के आरोपी अभियुक्त अफरोज खां उर्फ चुन्नू पुत्र फारुख खां, निवासी महमपुर, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर ने अपराध से धन अर्जित कर अचल संपत्ति अपने छोटे भाई उमेर खान एवं उनकी पत्नी यासमीन बानो के नाम पर ओबरा के सुमन नगर सहित जनपद के पटवध में 31 बीघा जमीन अर्जित किया। एसडीएम राजेश कुमार सिंह के अनुसार यह कार्रवाई बाराबंकी के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आदर्श सिंह के आदेश पर की गई।