
वाराणसी: प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने नहरों में पानी की स्थिति व सिल्ट सफाई की समीक्षा की। कहा कि नहरों के टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। किसानों की इस शिकायत को दूर करने के लिए ठोस उपाय किए जाए।
अभियंता नहरों में शिल्ट सफाई एवं मरम्मत कार्य को लेकर दो सप्ताह के अंदर सर्वे कराकर इस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करें। विभागीय मद के साथ-साथ मनरेगा योजना के तहत कार्य कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए ताकि इससे भी इस कार्य को पूरा कराया जाए। नहरों में सफाई का कार्य नवंबर माह में होता है, इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर लें ताकि दिसंबर के बाद कोई समस्या न रह जाए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।