Headlines
Loading...
वाराणसी: बरेका में ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों ने किया रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

वाराणसी: बरेका में ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों ने किया रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति


वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना संस्थान (बरेका) के ग्रीष्मकालीन शिविरों के समापन पर शनिवार को बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एवं उपाध्यक्ष संस्थान राजकुमार गुप्ता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों के लिए लगाए गए इस तरह के शिविरों से उनमें सकारात्मक सोच तो पैदा होती ही है ,नई विद्या को सीखने का अवसर मिलता है जो आगे आने वाले भविष्य में उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है।


जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम को देखकर वापस बचपन में जाने का अवसर मिल गया। इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उनका कॅरियर उन्नति के तरफ बढ़ता है। संस्थान के सचिव आलोक कुमार सिंह ने कहा कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी इस ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया। जिसमें आज नाटय, जुम्बा, व बॉलीवुड नृत्य के शिविरों का समापन किया जा रहा है। संस्थान द्वारा लगाए गए कुल शिविरों में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं ( स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, वाद आदि ) के विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार तथा शिविरों में शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह अतिथियों ने प्रदान किया था।

कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया । धन्यवाद ज्ञापन अविनाश सिंह और संचालन एखलाक हुसैन खान ने किया।