Headlines
Loading...
मऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार प्रांत अभ्यास वर्ग का समापन

मऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार प्रांत अभ्यास वर्ग का समापन

मऊ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग मऊ जिले के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल सिकटिया में समापन हुआ अभ्यास वर्ग में विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी, शिक्षक एव पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग के विभिन्न सत्रों में चल रहे जैसे उदघाटन सत्र, सैद्धांतिक भूमिका, परिचायिका, स्वावलंबी हो भारत का युवा, आयाम, प्रकल्प, गतिविधि एवं कार्य, सक्षम इकाई, प्रवास व बैठक, सदस्यता अन्य विभिन्न सत्रों में पदाधिकारियों ने संबोधित किया।


अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने अभाविप के विभिन्न समसामयिक व अवधारणा विषय पर सभी को संबोधित किया तथा अभ्यास वर्ग में दिन का प्रारंभ व्यायाम व विचार कर्णिका के साथ होता रहा। अभ्यास वर्ग के प्रारंभ और समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में लगने वाले मऊ जिले के कार्यकर्ताओं के व्यवस्था परिचय जैसे अभ्यास वर्ग प्रमुख अभाविप पूर्व कार्यकर्ता राघवेंद्र सिंह, सभागार प्रमुख जिला प्रमुख वीना गुप्ता, सहप्रमुख अशुतोष, स्वेता गुप्ता, रूपाली गुप्ता, इतिशा भारद्वाज, सीतू, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभम गुप्ता मोदी, सहप्रमुख रिज्जू बरनवाल, अविनाश गुप्ता, संचालन समिति प्रमुख सार्थक, विपुल, आपूर्ति प्रमुख शशिकांत मंगलम, आयुष चौरसिया, रितेश गुप्ता, भोजन व्यवस्था प्रमुख सुधांशु सिंह, आदित्य पांडेय, स्वच्छता प्रमुख अमित गुप्ता, अशुतोष चौहान, आवास प्रमुख रोहित यादव, अतिथि व्यवस्था प्रमुख ओमकार सिंह, कोपागंज नगर अध्यक्ष करुणा शंकर तिवारी, अद्भुत यातायात व्यवस्था प्रवीण सिंह, निखिल गोंड आदि लगे रहे।