Headlines
Loading...
जेठ मास की पहली मंगल , हनुमान मंदिर में होगी विशेष पूजा - अर्चना

जेठ मास की पहली मंगल , हनुमान मंदिर में होगी विशेष पूजा - अर्चना



लखनऊ । जेष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलों को बड़े मंगल के रूप में मनाया जाता है। इसी को लेकर राजधानी में करीब सप्ताहभर पहले इसकी तैयारियों को पूरा किया जाने लगता है।


वहीं सोमवार को शहर के अलीगंज स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर व विवि मार्ग स्थित हनुमान सेतु मंदिर समेत तमाम हनुमान मंदिरों में बड़े मंगल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। आज जेष्ठ मास का पहला मंगल होने पर हनुमान मंदिरों विशेष पूजा अर्चना में आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी मंदिर व्यवस्था समितियों ने खास तहर की व्यवस्थाएं क राई है। जिनमें मंदिर परिसर की साफ-सफाई व मूर्तियों धुलाई सफाई तथा उनके रंग रोगन सहित सुरक्षा के मददेनज़र सीसीटीवी कैसरों की व्यवस्था भी गई है। साथ भीड़ क ो नियंत्रित करने के लिए विशेष बैरीकेटिंग का भी ध्यान रखा गया है। बड़े मंगल के अवसर पर मंदिरो के बाहर व जगह-जगह विशाल भंडारों का आयोजन किए जाते हैं,जिसकी तैयारियां भी सोमवार देर रात तक पूर्ण की गई। इसके साथ ही अलीगंज हनुमान मंदिर व हनुमान सेतु मंदिर के बाहर लगने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सभीा तैयारियां पूरी कर ली हैं