Headlines
Loading...
बरेली : नेता जी के नाम पर बीडीए ने रोका बुलडोजर , बाकी अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

बरेली : नेता जी के नाम पर बीडीए ने रोका बुलडोजर , बाकी अवैध निर्माण को किया ध्वस्त


बरेली । जनपद विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। अवैध भवन को ढहाते वक्त ड्रामा भी हुआ, लेकिन पुलिस की सख्ती के वक्त लोग उग्र नहीं हो पाए। इस कार्यवाही को संपन्न करने हेतु बरेली विकास प्राधिकरण ने 14 जेसीबी और एक पोकलैंड के जरिए ध्वस्तीकरम अभियान चालाया।



आपको बता दें कि कार्यवाही के शुरूआत में ही बदायूं के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री और एक केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम लेकर एक कब्जेदार ने काम रुकवा दिया, जिस वजह से बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने उस अवैध निर्माण को छोड़कर आगे अभियान को जारी रखा।

बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी जोगिंदर सिंह ने अतिक्रमण कारियों से जमीन खाली करने किया था, उसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने भूमि नहीं खाली किए तो मंगलवार को बीडीए के एसई राजीव दीक्षित अधिशाषी अभियंता आशु मित्तल, एई एके चौधरी, पीके गुप्ता और कई जेई और पुलिस फोर्स के साथ ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया।