Headlines
Loading...
यूपी : मीरजापुर में काेयले की कालाबाजारी में एसटीएफ ने 20 वाहनों को सीज़ करते हुए 15 आरोपित को किया गिरफ्तार।

यूपी : मीरजापुर में काेयले की कालाबाजारी में एसटीएफ ने 20 वाहनों को सीज़ करते हुए 15 आरोपित को किया गिरफ्तार।


मीरजापुर। वाराणसी एसटीएफ व अदलहाट की संयुक्त टीम ने काेयले की कालाबाजारी करने वाले 15 लोगों को गुरुवार की शाम कौड़िया कला व हाजीपुर धर्मकांटा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर अवैध तरीके से कोयले को मीरजापुर व चंदौली मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे 20 वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। 

वहीं पकड़े गए आरोपिताें से पूछताछ की गई तो बताया कि वे लोग सोनभद्र और मध्य प्रदेश से अवैध तरीके से काेयले को मीरजापुर व चंदौली के मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया तो वहां से जेल भेज दिया गया।

वहीं एसटीएफ वाराणसी प्रभारी निरीक्षक पुनीत परिहार, निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली व सोनभद्र के अनपरा से कुछ लोग अवैध तरीके से कोयला लाकर मीरजापुर व चंदौली के मंडी में बेचने का काम कर रहे हैं। यही नहीं, वे फर्जी परमिट व बिल्टी बनाने का कार्य करते हैं। यह खेल पिछले कुछ सालों से चल रहा है।

वहीं टीम गुरुवार की शाम अदलहाट के निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी व उपनिरीक्षक वंश नरायण यादव तथा एचसी मनोज यादव के साथ अदलहाट के कौड़िया कला व हाजीपुर गांव के पास पहुंची और एक धर्मकांटा से मुख्य सरगना धनंजय सिंह सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 15 ट्रक व पांच ट्रैक्टर कोयले को पकड़कर थाने ले आए।

वहीं गिरफ्तार लोगों में धनंजय सिंह निवासी शेरासाय थाना रंका जनपद गढ़वा झारखंड, हिमांशु निवासी पिपरी थाना जमनिया जनपद गाजीपुर, पंकज निवासी दरौली थाना जमानिया गाजीपुर, रामसजीवन डीबलूगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, वीरेंद्र सिंह निवासी बेलखरा थाना अहरौरा, तीनताली सोनभद्र निवासी मैनेजर, संजय कुमार बंगलाग्राम चुनार, बड़ेगांव अदलहाट निवासी भगत सिंह, चंद्रराज सिंह सहदेइया थाना कर्मा सोनभद्र, हाजीपुर अदलहाट निवासी कामेंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह निवासी हिनौती माफी, विकास सिंह निवासी शेरासराय थाना रंका झारखंड, निखिल सिंह बंगाली टोला थाना रामनगर वाराणसी, वकील यादव निवासी छातो अहरौरा व संजय सिंह निवासी अतरसंड अदलहाट शामिल हैं।