Headlines
Loading...
मेरठ : आगामी त्योहारों को लेकर जनपद की पुलिस अधिकारी ने शांति और सौहार्द्र की अपील

मेरठ : आगामी त्योहारों को लेकर जनपद की पुलिस अधिकारी ने शांति और सौहार्द्र की अपील


मेरठ । आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने धर्मगुरुओं की बैठक लेकर उनसे शांति और सौहार्द्र की अपील की है। बिना अनुमति कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।


पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, शाति समिति के सदस्यों और संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक ली। एसएसपी ने ईद और अक्षय तृतीया को लेकर त्योहारों को शान्ति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई भी विवाद जैसा मामला है तो पुलिस को जरूर सूचना दें। कई बार छोटा या आपसी विवाद बड़ा रुप ले लेता है। बिना अनुमति किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस-प्रशासन सभी के साथ है। हर मामले की सूचना संबंधित अधिकारी को जरूर दें। यदि थाने में या सीओ के यहां कोई सुनवाई नहीं होती तो वरिष्ठ अधिकारियों को जरूर अवगत कराएं। कोई नई परंपरा शुरू नहीं होने दी जाएगी। बैठक में एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी देहात केशव कुमार आदि उपस्थित रहे।