Headlines
Loading...
हुगली : 25 दिनों के बाद आज से खुला तारकेश्वर मंदिर , भक्तों ने किया दर्शन

हुगली : 25 दिनों के बाद आज से खुला तारकेश्वर मंदिर , भक्तों ने किया दर्शन

हुगली । तारकेश्वर मंदिर पिछले 25 दिनों के लम्बे समय से बन्द रहने के बाद गुरुवार को भक्तों के लिए फिर से खोल दिया गया है। गुरुवार सुबह मंदिर खोला गया है। लेकिन भक्त सुबह सात से 12 बजे तक मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। भक्तों ने गुरुवार को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश किया, सभी के चेहरे मास्क थे, दो गज दूरी बनाकर ही पूजा की। हालांकि, भक्तों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। तारकेश्वर नगर पालिका के प्रशासक स्वप्न सामंत ने आज यह घूम-घूम कर देखा कि कोरोना प्रतिबंधों का ठीक से पालन हो रहा है या नही। उल्लेखनीय है कि तारकेश्वर मंदिर से नजदीक इलाके में कोरोना बढ़ने के कारण गत नौ मई को मंदिर को बंद कर दिया गया था। परिस्थिति नियंत्रण में आने पर गुरुवार से मंदिर खुला है। एक बार पुनः तारकेश्वर मंदिर को खोल दिए जाने से स्थानीय व्यापारियों में खुशी है।