
National
West Bengal
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : टीएमसी ने लगाया आरोप, भाजपा के गुंडे बूथ के बाहर कर रहे हैं हंगामा
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे चरण के मतदान को एक घंटा भी नहीं बता है कि आरोपों का दौर शुरू हो गया है। टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर, भाजपा के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। टीएमसी की मांग है कि चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे।
आपको बता दें कि आज यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे चरण की 44 सीटों मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। खास बात तो ये है कि इस चरण में सभी पार्टियों की नजरें महिला मतदाताओं पर हैं। इस चरण में करीब आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर महिला वोटर्स की भूमिका काफी अहम है।
जो बीते कुछ दिनों से बीजेपी से लेकर लेफ्ट-कांग्रेस का गठबंधन और टीएमसी उन्हें साधने में लगी हुई हैं। आज चौथे चरण में हावड़ा जिले की 9 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 10 सीट, अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटों पर वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है।
बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने से पहले ही हावड़ा के डोमजूर विधानसभा के पोलिंग स्टेशन के बाहर लंबी कतार को देखकर आज साफ अदाजा लगा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कूच बीहार जिले के बेहतागुरी में भी सुबह से मतदाताओं लंबी लाइन देखने को मिल रही है।